Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cheti chand mahotsav in ajmer-चेटीचण्ड महापर्व : अजमेर शहर में भक्तिमय माहौल, झूलेलाल की जय जयकार - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चेटीचण्ड महापर्व : अजमेर शहर में भक्तिमय माहौल, झूलेलाल की जय जयकार

चेटीचण्ड महापर्व : अजमेर शहर में भक्तिमय माहौल, झूलेलाल की जय जयकार

0
चेटीचण्ड महापर्व : अजमेर शहर में भक्तिमय माहौल, झूलेलाल की जय जयकार

अजमेर। चेटीचण्ड महोत्सव के 15वें दिन शुक्रवार को पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील, सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर, नवयुवक मण्डल पंचायतों व स्कूलों, सरकारी कार्यालयों अन्य स्थानों पर संतों का आशीर्वाद, पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सिंधु भवन पंचशील में सिंधियत की झलक

पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के दूसरे दिन सिंधु भवन पर आयोजित कार्यक्रम सिंधियत की मिसाल बन गया। सिंधु भवन के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा और उपाध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि पूज्य बहराणा साहब पर सिंधी संत पूज्य स्वामी स्वरूप दास, पूज्य साईं ओम प्रकाश शास्त्री, स्वामी आत्म प्रकाश, दादा फतन दास ने झूलेलाल की मूर्ति पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हरि चंदनाणी ने बताया समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान गोपीचन्द पारवाणी, महारानी लाडी बाई सम्मान पूजा तोलाणी, कमला विधाणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान मुकेश आहूजा, संत कवंरराम बाल हर्षित रामनाणी व भगवंती नावाणी बालिका स्मरण सोनी को सम्मान भी दिया गया। समारोह में गिरधर तेजवाणी, जगदीश अबिचन्दानी, भगवान कलवाणी ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

घनश्याम भगत एंड पार्टी ने झूलेलाल के पंजड़े सुनाकर अतिथियों को नाचने पर मजबूर किया। सिंधु भवन के सचिव मनोज मेघानी, शोभराज विधानी और महेंद्र तीर्थानी ने सिंधी महासमिति के अध्यक्ष कवल प्रकाश किशनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहनी, वरिष्ठ आरएएस अधिकारी सुरेश सिन्धी, आदर्श नगर पंचायत के लाल थदानी, जगदीश अबिचन्दनी, हरीश चंदानी, हरिराम कोडवानी, सुरेंद्र शेखावत धर्मेंद्र पंचम का पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया।

सिंधु भवन की महिला मंडल की ओर से जिए सिंध जिए सिंध वारा जीयन…, सिंधी अबानी बारी बोली मीठड़ी अबानी बोली…. और होजमालो होजमालो…. पर शानदार संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

सिंधु भवन के श्रीचंद मोतियानी, गोपीचंद परवानी, भगवानदास शाहनी, विजय आलम चंदानी कमल मोतियानी, गोपालदास लख्यानी, टेकचंद गोधवानी, अजीत मुलानी ने सिंधी भाषा व सभ्यता के विकास में चेटीचंड पर्व की भूमिका का महत्व बताया और चेटीचंड के अवसर पर भगवान झूलेलाल का शांति व सदभावना का संदेश दिया।

इस अवसर पर पंचशील नगर, बलदेव नगर और शहर के गणमान्य नागरिकों ने झूलेलाल की प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम की सफलता में मोहनदास कल्याणी, मुकेश आहूजा, राजकुमार कन्हैया लाल मखीजा, किशनचंदानी गुलाब राय, ललित चिबरानी, नानक खानचंदानी, चंद्रभान रामरख्यानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी और मोहन चेलानी ने किया। राधाकिशन आहूजा ने सभी को धन्यवाद दिया।


वैशाली नगर में समाज की विभूतियों का सम्मान

वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से जनता कॉलोनी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में चेटीचंण्ड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंधाणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक एंव पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, एमडी मार्केटिंग एमटी वाधवानी, समाज सेवी प्रकाश छबलानी उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान लालचंद हीरानन्दानी, महारानी लाडी बाई सम्मान काजल ताराणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान प्रकाश जेठरा, संत कवंरराम बाल आदित्य, भगवंती नावाणी बालिका सम्मान कु. नैनसी झामनानी को सम्मान भी दिया गया। महेन्द्र कुमार तीर्थानी, जगदीश अबिचन्दानी ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रेम प्रकाश आश्रम वैशालीनगर के स्वामी ओमप्रकाश शास्त्री ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी ने झूलेलालजी के भजन गाए एवं बच्चों ने शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पर्ल सुख्वानी, लक्षीका तारानी, भावना सबनानी, पूजा,गौरी छतवानी, व्दारा नृत्य किए गए एवं रेखा मानी, रोनिका, पूनक ने ग्रुप डांस किया।

इस अवसर पर 80 साल से अधिक उम्र के सिन्धी सीनियर सीटीजन मेवाराम चंदानी, घीन्डूमल कृपलानी का समिति की ओर से शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सममान किया गया। फेंसी ड्रेस में प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अध्यक्ष गोवर्धनदास वरिन्दानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

नेवंदराम बसरमलानी, शंकर टिलवानी खुशीराम ईसरानी, ईश्वदास जेसवानी, भैरूमल शिवनानी, रमेश रायसिंधानी, ओमप्रकाश शर्मा, भैरूमल शिवनानी, गोविन्दराम कोडवानी, गोवर्धन बालानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवयुवक मण्डल आशागंज में छेज और महाआरती

संयोजक रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर पूज्य उद्रोलाल मंदिर आशागंज में पूज्य बहिराणा साहिब, छेज, महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम नवयुवक सेवा मंडल की ओर से आयोजित किया गया।

डीआरएम कार्यालय में भी चेटीचंड की पर्व की धूम

संयोजक कमल मोतीयानी ने बताया कि डीआरएम कार्यालय में स्थित शिव मंदिर पर रेलवे में कार्यरत सिन्धी समाज बन्धु सहित कर्मचारियों ने पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व पर रेलवे झूलेलाल मण्डल की ओर से पूज्य बहिराणा साहेब, गीत संगीत, महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व पार्टी द्वारा सिन्धी आसाणी बोली…, कोई पल्लव तो पाये…. जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई।

मोहन लाल आसनानी, रूकमणी देवी, अशोक तोलानी, कमल मोतियानी महेश कोटवानी, मोहन चेलानी हरीश खेमानी ने पूजा अर्चना व महाआरती के आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर महेश आडवानी, महेश खटवानी, ओपी देवानी, वासु भावनानी, हेमंत मोटवानी, निता लाला, अरूण गुप्ता, वासु तनवानी, प्रीतम साहनी व यूनियन के पदाधिकारियों सहित झूलेलाल जयंती समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी आदि उपस्थित थे।

विद्यालयों में भी चेटीचंड के कार्यक्रम

चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर संत कवंरराम उमा विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उमा विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द उप्रा विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारी कुंई व नरवारी विद्यालय में झूलेलाल, महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध, चटाभेटी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।