अजमेर। अजमेर पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के 20वें दिन सिन्धी भाषा मान्यता दिवस संत कवंरराम विद्यालय व श्रीराम धर्मशाला अजयनगर में बहिराणा साहिब और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सिन्धी भाषा की मान्यता समाज के लिए गर्व की बात है : मूरजाणी
सिन्धु भाषा मान्यता दिवस पर संगोष्ठी में वक्ता के रूप में संत कवंरराम विद्यालय की प्राचार्या सरस्वती मूरजाणी ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में 10 अप्रेल 1967 को सिन्धी भाषा को 21वीं भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त हुई थी। उन्होनें विद्यालय के विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा लेकर प्रशासनिक पदों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हों।
अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत ने कहा कि अजमेर में प्राथमिक स्तर से स्नातकोतर तक सिन्धी विषय की पढाई कराई जाती है और एसटीसी में सिन्धी विषय लेकर विद्यार्थी डिग्ग्री लेकर राजकीय सेवा में जुड रहे हैं।
संयोजक वासदेव कृपलाणी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत इष्टदेव झूलेलाल, सिन्ध व संत कवंरराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। मोहन कोटवाणी ने गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष भगवान कलवाणी व आभार हरकिशन टेकचंदाणी ने दिया।
संगोष्ठी में समारोह समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, रमेश लखाणी, हरीराम कोडवाणी, चन्द्रा लालवाणी, हरीश मोदियाणी, नानक गजवाणी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
श्रीराम धर्मशाला अजयनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम संयोजक चन्द्रप्रकाश रूपाणी ने बताया कि श्रीराम धर्मशाला, अजयनगर में पूज्य बहिराणा साहिब, ज्योति प्रज्जवलन, आरती, पल्लव, भण्डारा, और ज्योति विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ईष्टदेव झूलेलाल के समक्ष स्वामी स्वरूपदास, स्वामी आत्मदास स्वामी अर्जुनदास, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
पूज्य बहिराणा साहिब चंद्रप्रकाश एण्ड पार्टी के गायक कलाकार हार्दिक टहिल्याणी गोधरा गुजरात से पधारे, देवेश लालवानी राजेन्द्र कुमार लवी कमल भगत, अशोक सोनी ने प्रस्तुति दी। उन्होंने साई जे दर ते भागन वारो…., अचे अज त मुहिंजो लाल….., आयो घोड़े ते आयो मुहिंजो लाल….., मेलो झूलेलाल जो ही मेलो गाया… भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृदांणी, रमेश टिलवाणी सहित सेवाधारी उपस्थित थे।