अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चल रहे चेटीचण्ड महोत्सव पखावाडे के चौथे दिन फायसागर रोड स्थित श्री अमरापुर सेवा घर हरिभाऊ उपाध्याय नगर की 20 सिंधी समाज की संस्थाओं की ओर से खेल मैदान के सामने प्रगति नगर कोटड़ा में छेज, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता व सिंधी व्यंजनों में दाल पकवान, कढी चावल, साई बाजी, पुलाव, सन्ना पकोडा व कुल्फी का आनंद उठाया। भक्तिमय कार्यक्रम संत महात्माओं के सान्निध्य में आनंद उठाया।
कार्यक्रम संयोजक शंकर बदलाणी ने बताया कि ईश्वरधाम दरबार के स्वामी ईसरदास उदासीन, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी राजूराम, जतोई दरबार के भाई फतनदास द्वारा झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष पंच महाज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वामी राजूराम ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से घर घर सनातन धर्म की पूजा करने के साथ संस्कारों के सेवा कार्य हो रहे हैं निश्चित रूप से हम सब मिलकर निरंतर धार्मिक करते रहें तो आपसे में प्रेम भाईचारा भी बढेगा।
भजनों पर सीमा पमनाणी, जस्सी उतमचंदाणी, रेखा पेसवाणी, कमला हरपलाणी, तारा दादी ने ईष्टदेव झूलेलाल के गीत व पंझडों पर सभी को झुमाया। गीत सिक थी लगे…., झूलण मुखे पहिंजी चादर में ढकजा…, जहिंखे लालण जो मिलयो प्यार आ…. आनंद लिया। युवराज टिलवाणी व अन्य बच्चों ने भगवान झूलेलाल व कृष्ण का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियां दी जिन्हें संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
समारोह में आश्रम के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, हरी चन्दनाणी, सुनील खाानचंदाणी, मोती तेजवाणी, दिनेश मुरजाणी, जीडी वरिंदाणी, रमेश मेंघाणी, डॉ. भरत छबलाणी, हरीराम कोडवाणी, रमेश टिलवाणी, प्रेम केवलरमाणी, ललित लौंगाणी, ओम हीरानन्दाणी जसवंत गनवाणी सहित आश्रम से जुडे कार्यकर्ता तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं भी उपस्थित रहे।
रविवार 27 मार्च का कार्यक्रम
27 मार्च को सुबह 9 बजे पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील द्वारा सिन्धु भवन पर निशुल्क चिकित्सा शिविर व धर्म ध्वजा पूजन किया जाएगा। जिसके संयोजक कमल मोतियोणी 9414709144 व सोभराज विधाणी 9829401382 हैं।
शाम 6 बजे से अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में बहिराणा साहिब का महंत स्वरूपदास उदासीन के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा जिसके संयोजक केटी वाधवाणी 9829072724 होगें।
शाम 6.30 बजे से पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा की ओर से शिव मन्दिर पर सिन्धियत जी सुहिणी शाम का आयोजन किया जायेगा जिसके संयोजक आसनदास पारवाणी 9252677078 व सह-संयोजक हैं।