Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के पांचवे दिन लगी कार्यक्रमों की झडी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के पांचवे दिन लगी कार्यक्रमों की झडी

चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के पांचवे दिन लगी कार्यक्रमों की झडी

0
चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के पांचवे दिन लगी कार्यक्रमों की झडी

अजमेर। चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के पांचवें दिन तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील की ओर से सिन्धु भवन पर धर्म ध्वजा पूजन के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर में दवाईयों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक संयोजक कमल मोतियोणी व सोभराज विधाणी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चल रहे कार्यक्रमों की कडी में शिविर के दौरान फिजिशयन डॉ. मनोज साधवाणी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता बालाणी ने रोगियों की जांच की। मौके पर ही जरूरतमंदों को निशुल्क दवा भी दी गई। होतचंद मोरियाणी द्वारा आंखों की जांच कर निशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, महासचिव मनोज मेंघाणी, ललित चिबराणी, उपाध्यक्ष मोहन चेलाणी, लक्षमणदास लख्याणी सहित मातृशक्ति व युवा कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।

दूसरा कार्यक्रम अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में बहिराणा साहिब का संतों के सान्निध्य में पंच महाज्योति प्रज्जवलन कर भजन सरिता आयोजित की गई।

संयोजक केटी वाधवाणी ने बताया कि झूलेलाल पझडे मशहूर कलाकार चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए जिसमें झूलेलाल बेडा पार…, रख त मुहिजे लाल ते…, बाबा मनोहरदास मुखे पहिंजी चादर में ढकजां…पर सभी को झुमाया।

अध्यक्ष शंकर सबनाणी ने सभी का स्वागत तथा सचिव हरीश मोतियाणी ने आभार प्रकट किया। समारोह में रमेश कलयाणी मामा, दिलीप पारवाणी, सुरेश अगनाणी, हरीश मोदियाणी, सुनील वंजाणी, प्रेम मनवाणी, दीदी शांता भिरयाणी, दीपक बालाणी सहित कई सेवाधारी उपस्थित थे। सामूहिक छेज, आरती व दीपदान के साथ नृत्य प्रस्तुत किए गए।

तीसरा कार्यक्रम पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा की ओर से शिव मन्दिर पर सिन्धियत जी सुहिणी शाम का आयोजन किया गया। अतिथियों पंच महाज्योति प्रज्जवलन कर पूजन किया। दीपदान के साथ महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी उपस्थित जनों ने दीपक हाथ में लेकर आरती व पल्लव प्रार्थना की।

अनिल आसनाणी ने बताया कि समारोह में समिति की ओर से मास्टर चन्द्र सम्मान आसनदास पारवाणी, महारानी लाडीबाई सम्मान आशा हासाणी, हेमू कालाणी सम्मान मिथलेश शर्मा, संत कवंरराम बाल सम्मान धर्मेन्द्र सोनी व भगवंती नावाणी सम्मान विधि शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रियशील हाडा, महापौर ब्रजबाला हाड़ा व डॉ. प्रीतम सिंह सोनी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सह-संयोजक महेश सुजनाणी व महेश साधवाणी सहित धोला भाटा की हाउसिंग बोर्ड, लीलाशाह कालोनी, गुरूनानक कॉलोनी के पदाधिकारियों के साथ समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, प्रकाश जेठरा, मोहन तुलस्यिाणी, हरी चंदनाणी, हरीश वर्याणी, दिशा किशनाणी, महेश मूलचंदाणी, रमेश एचलालवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सोमवार 28 मार्च का कार्यक्रम

28 मार्च को शाम 6 बजे सिन्धी समाज महासमिति द्वारा चेटीचण्ड व नवसम्वतसर पर एक आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसके संयोजक भवानी शंकर थदाणी रहेगें।