Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cheti chand mahotsav : sindhi ladies club ajmer celebrates annual day-अजमेर : सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मनमोहा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मनमोहा

अजमेर : सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मनमोहा

0
अजमेर : सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मनमोहा

अजमेर। चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में सिन्धी लेडीज क्लब की ओर से शनिवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैक्वट हॉल में वार्षिक उत्सव मनाया गया।

संयोजक दिशा किशनानी ने बताया कि पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रखा गया। सावन टीम द्वारा पुलवामा अटैक पर प्रेरणादायी नाटक का मंचन प्रस्तुत किया। स्वागत गीत आयो रे शुभ दिन आयो रे…, रितु और झंकार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मानसी भगताणी ने शिव तांडव कर सभी का मन मोह लिया। नेहा भगताणी निर्देशित जन्माष्टमी टीम के नाटक में विभाजन से सिन्धी समाज हिन्दुत्व की रक्षा के लिए अपनी जमीन जायदाद सब छोडकर हिन्दुस्तान आए व बुजुर्गो द्वारा विषम परिस्थितियों में अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाकर परिवार को संस्कार दिए। ऐसा मंचन को देखकर सभी अभिभूत हो गए।

भावना भाटिया व ग्रुप ने होली पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। क्लब की बॉलीवुड टीम द्वारा अनेकता में एकता नृत्य, चंदा थदानी द्वारा हवा हवाई की प्रस्तुति, वेडिंग धमाका प्रथम टीम द्वारा राजस्थान दिवस प्रस्तुति, डांडिया टीम द्वारा सिंधी लेडीज क्लब का सालाना सफर, वेडिंग धमाका द्वितीय टीम द्वारा बहिराणा आरती पल्लव नृत्य सहित सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इससे पहले महन्त हनुमानराम उदासीन ने ईष्टदेव झूलेलाल, स्वामी हृदयराम जी के साथ भारत माता व मां सरस्चती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया और कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच संचालन निर्मला लखाणी ने किया।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी, संरक्षक गिरधर तेजवाणी ने समारोह समिति की ओर से सिन्धी लेडीज क्लब को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

क्लब की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी कोषाध्यक्ष कुसुम आर्य ने किया। स्वागत भाषण व आभार ने किया। समारोह में क्लब की आरती तनावाणी, कचंन खटवाणी, बीना तातलाणी, शकुंतला अचर्या भारती बेलाणी, पूनम जैनाणी सिमरन तोराणी, प्रियंका किशनानी, रश्मि तुलस्यिाणी कान्ता व ईशा गिदवाणी, ज्योति मोहिनाणी व मूरजाणी सहित क्लब की सदस्य उपस्थित थीं।