अजमेर। चेटीचण्ड के पावन पर्व पर भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई की ओर से सिन्धु मातृ शक्ति का महारानी लाडीबाई जुलूस का आयोजन आगामी 17 मार्च को शाम 5 बजे से अजयनगर में किया जाएगा। उक्त निर्णय अजयनगर ईकाई अध्यक्ष रमेश लख्याणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
जुलूस संयोजक सुनीता रमेश लख्याणी व सुनीता भागचंदाणी ने बताया कि जुलूस में मातृ शक्ति जूलूस में छेज् व अलग अलग झांकियां सम्मिलित की गई है। सतगुरू काॅलोनी से पूज्य बहिराणाा साहिब की सवारी का शुभारंभ संतों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा व समापन पर पार्वती उद्यान में सामूहिक आरती व दीपदान कर किया जाएगा।
प्रचार मंत्री रमेश वलीरामाणी ने बताया कि रैली सतगुरू काॅलोनी से प्रारम्भ होकर हिलटाॅप कालोनी रोड, कांच का मन्दिर, बालाजी मन्दिर से झूलेलाल मन्दिर होते हुए कल्पना स्कूल मार्ग से पार्वती उद्यान पहुंचेगा। रैली में ईष्टदेव झूलेलाल, महारानी लाडीबाई, संत कवरराम की भी झांकिया सम्मिलित की गई हैं।
बैठक में जिलामंत्री मोहन तुलस्यिाणी, महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, रूकमणी वतवाणी, खेमचन्द नारवाणी, भगवान पुरसवाणी, नरेन्द्र सोनी, ख्यालदास मंगलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।