छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुंवा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बड़ामलहरा में पदस्थ एक न्यायाधीश का निधन हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक को मामूली चोट आई तथा दूसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी (28) शनिवार शाम अपनी कार से छतरपुर लौट रहे थे, उनके साथ कार में एक अन्य न्यायाधीश आशीष कुमार मथौरिया और उनके रिश्तेदार शैलेन्द्र सवार थे।
रास्ते में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर परा चौकी के समीप उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में ऋषि तिवारी का निधन हो गया, जबकि आशीष कुमार मथौरिया और उनके रिश्तेदार शैलेन्द्र घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना में शैलेंद्र को मामूली चोट आई है, जबकि आशीष कुमार को गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर कर जांच कर रही है।
जज के निधन पर शिवराज ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में सड़क हादसे में एक न्यायाधीश के निधन और एक अन्य के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
चौहान ने अपने संदेश में कहा कि छतरपुर जिले में कल रात सड़क हादसे मेंं बड़ामलहरा के न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश आशीष माथौरिया के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश आशीष माथौरिया के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए दिवंगत न्यायाधीश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने घायल न्यायाधीश के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है।