Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम पर नहीं भरेगा छठ मेला, बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम पर नहीं भरेगा छठ मेला, बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

राजगढ़ धाम पर नहीं भरेगा छठ मेला, बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

0
राजगढ़ धाम पर नहीं भरेगा छठ मेला, बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्रा पर कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओ के लिए किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए शारदीय नवरात्रा में दिनांक 7 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक धाम पर सभी देवीदेवताओं के साक्ष्य में अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित है जिसके दर्शन करने के लिये देश-प्रदेश के श्रद्धालु धाम पर आकर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर बाबा भैरव व मां कालिका से प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आमजन के सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया था कि सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को छठ के मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा।

छठ की तैयारियां पूर्ण

राजगढ़ धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के दौरान छठ के दिन का विषेष महत्व रहता है। कोरोनाकाल से पूर्व छठ मेले का आयोजन होता रहा है परन्तु वर्तमान हालात को मद्देनजर रखते हुए छठ मेला नहीं भरेगा लेकिन श्रद्धालुओं की भावना, आस्था व श्रद्धा को देखते हुए मनोकामनापूर्ण स्तम्भ के द्वार श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा हेतु खुले रहेंगे साथ ही माता कालिका, भैरव बाबा व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ का विषेष सुन्दर फूलों से श्रृंगार किया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए छाया और पानी की विषेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं व पुरूषों के लिए दर्शन करने की व्यवस्था के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंगों की व्यवस्था की गई है। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने के लिए विशेष तैयारियां की गई है।

रविवार 10 अक्टूबर को भैरव धाम में अस्थाई डिस्पेन्सरी पर चिकित्सा विभाग द्वारा आने वाले उन श्रद्धालुओं का कोविड वैक्सिनेशन किया गया जो किसी कारणवश पहले वैक्सिनेशन नहीं करा पाए थे। वेक्सिनेशन का कार्य छठ के दिन भी जारी रहेगा।

सेन ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के रविवार को गुरूदेव चम्पालाल महाराज व नसीराबाद सदर थाना के थानाधिकारी राजेश मीणा ने धाम पर छठ की तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम रूप दिया व भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।