जगदलपुर. छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 7 वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, जो संगीन वारदातों में वांछित रहे हैं।बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी पी सुंदरराज ने आज बताया कि बासागुड़ा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
ग्राम गगनपल्ली के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 6 नक्सलियों ओयम दसरू, कोवासी वेल्ला, ओयम देवा, मुचाकी मंगू, पुनेम सन्नु एवं ताराचन्द नायक (बाबूराव) गगनपल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से डेटोनेटर, वायर, बैटरी, कारडेक्स वायर, कटा हुआ सिलेंडर, बम बनाने का सामान, कैंची, सिरिंज बरामद किया गया है।
एक अन्य कार्रवाई में जांगला थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान मिंगाचल इलाके से एक स्थायी वारंटी नक्सली सुकलू कोरसा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।