बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में घुस गई, जिससे उसमें सवार आठ लोगाें की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नादल गांव का एक टंडन परिवार बीती रात किसी काम से शहर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में मोहभट्टा गांव के समीप एक मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक तालाब में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला, चार पुरुष एवं एक बच्चा शामिल है।
मृतकों की पहचान आसकरण टंडन (24), निखिल टंडन (14), रूहान टंडन (5), संतरा बाई टंडन (45), सत्या टंडन (35), अनिता टंडन (22), आशा टंडन (15) सभी निवासी ग्राम देवरी नादल थाना नवागढ़ के रूप में हुई है। आज सुबह मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि कार का गेट नहीं घुलने से लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहन शोक व्यक्त किया है।