Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm raman singh files nomination from rajnandangaon-छत्तीसगढ़ : रमन सिंह का राजनांदगांव सीट से नामांकन दाखिल - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : रमन सिंह का राजनांदगांव सीट से नामांकन दाखिल

छत्तीसगढ़ : रमन सिंह का राजनांदगांव सीट से नामांकन दाखिल

0
छत्तीसगढ़ : रमन सिंह का राजनांदगांव सीट से नामांकन दाखिल
chhattisgarh assembly elections 2018 : cm raman singh files nomination from rajnandangaon
chhattisgarh assembly elections 2018 : cm raman singh files nomination from rajnandangaon
chhattisgarh assembly elections 2018 : cm raman singh files nomination from rajnandangaon

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राजनांदगांव सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

डा.सिंह दोपहर यहां योगी आदित्यनाथ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और शुभ मुहूर्त में दो सेटो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह भी मौजूद थी।

डॉ.सिंह नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद योगी के साथ यहां के शीतला माता मन्दिर गए,और पूजा अर्चना की। राजनांदगांव जिले की शेष पांच सीटो के भाजपा उम्मीदवारों ने भी अपने पर्चे शुभ मुहूर्त में दाखिल किए।

इसके बाद सभी निगम स्कूल परिसर पहुंचे जहां पर आयोजित नामांकन रैली को योगी आदित्यनाथ एवं डॉ. सिंह सम्बोधित करेंगे, इसके बाद पुनः जुलूस की शक्ल में में डॉ. सिंह समेत सभी भाजपा उम्मीदवार कलेक्ट्रेट जाएंगे और नामांकन के और सेट दाखिल करेंगे।

राजनांदगांव सीट से डॉ. सिंह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। इस बार उनके खिलाफ कांग्रेंस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। डॉ.सिंह एवं शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।

रमन ने मंत्रोच्चार के बीच योगी का किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अपने सरकारी आवास पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंत्रोच्चार के बीच स्वागत किया।

डा.सिंह के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए योगी लखनऊ से यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर तीन पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच डॉ. सिंह की बेटी ने उनकी आरती की।डा.सिंह ने इसके बाद उनको माल्यार्पण किया और पैर छूकर आर्शीवाद लिया। उन्होंने योगी को गेरूआ अंग वस्त्र भी भेट किया।

इस मौके पर मौजूद भाजपा महासचिव एवं राज्य के पार्टी डा.अनिल जैन ने भी योगी को माल्यार्पण किया और पैर छूकर आर्शीवाद लिया। कुछ समय आवास पर रूकने के बाद योगी डा.सिंह के साथ नामांकन करने हेलीकाप्टर से राजनांदगांव रवाना हो गए।