रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बुधवार को घोषित नतीजों में बालिकाओं ने बाजी मारी है।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षा मंडल के कार्यालय में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। वर्ष 2018 की हाईस्कूल मुख्य परीक्षा (दसवीं बोर्ड) में तीन लाख 81 हजार 737 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम 68.04 प्रतिशत रहा। इनमें 69.44 प्रतिशत बालिकाओं तथा 66.42 प्रतिशत बालकों को उत्तीर्ण घोषित किया गया।
हायर सेकेण्डरी(12वीं) मुख्य परीक्षा में दो लाख 70 हजार 043 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.40 और उत्तीर्ण बालकों का प्रतिशत 74.45 रहा।इसके साथ ही दोनों परीक्षाओं की तदर्थ प्रावीण्य सूची भी घोषित कर दी गई।
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने हाईस्कूल की प्रवीण्य सूची में पहले स्थान पर आने वाले जशपुर के आदिवासी छात्र से फोन पर बात की और उन्हे राज्य में पहले स्थान पर आने के लिए बधाई दी।
इस तरह देखें अपना परिणाम
Steps to check the CGBSE Class 10 Result 2018 and CGBSE Class 12 Result 2018
– Log on to the official website results.cgbse.nic.in Or examresult.net results.nic.in
– Click on the link for CGBSE 10th result 2018 or CGBSE 12th result 2018.
– Enter your roll number.