Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद - Sabguru News
होम Breaking छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद

0
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले चिंतागुफा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सत्रह जवान शहीद हो गए और पंद्रह घायल हैं, जिन्हें हेलिकाॅप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि चिंतागुफा इलाके के कसालपाड मिनपा में कल हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से सत्रह जवान लापता बताए गए थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। आज सभी लापता सत्रह जवान सर्चिंग के दौरान मृत हालत में मिले हैं। शहीदों में जिला रिजर्व पुलिस बल और स्पेशल टॉक फोर्स के जवान शामिल होना बताए जा रहे हैं।

शहीद जवानों में स्पेशल टॉक्स फोर्स के गीताराम राठिया प्लाटून कमाॅडो रायगढ़, नारद निषाद सहायक प्लाटून कमाॅडो बालोद, आरक्षक हेमंत पोया कांकेर, आरक्षक अमरजीत खलखो जशपुर, सहायक आरक्षक मड़कम बुच्चा सुकमा तथा जिला रिजर्व पुलिस बल के आरक्षक हेमंत दास सुकमा, सहायक आरक्षक गंधम रमेश सुकमा आरक्षक लिबरू राम बघेल सुकमा, आरक्षक सोयाम रमेश सुकमा शामिल हैं।

इसके अलावा सहायक आरक्षक उईका कमलेश सुकमा, सहायक आरक्षक पोड़ियम मुत्ता सुकमा, सहायक उईका धुरवा सुकमा, आरक्षक वंजाम नागेश सुकमा, प्रधान आरक्षक मड़कम सुकमा, आरक्षक पोड़ियाम लखमा बीजापुर, आरक्षक मड़कम हिड़मा सुकमा और गोपनीय सैनिक नितेन्द्र बंजामी सुकमा शामिल हैं।

वहीं, इस मुठभेड़ में पंद्रह जवान घायल हो गए, जिन्हें कल ही हेलिकाॅप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया, जिनमें पांच जवानों की हालत गंभीर बताई गयी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच कल लगभग पांच घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया गया है।

वहीं, इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली घायल भी हुए हैं। जवानों ने मारे गए नक्सलियों में एक का शव बरामद कर लिया है। वहीं नक्सलियों द्वारा पंद्रह रायफल भी लूटे जाने की सूचना है।