बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निकट सकरी थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के भरनी कैंप में सोमवार सुबह एक अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान स्वयं को गोली मारकर जान दे दी।
उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक की जांच के अनुसार तड़के सीआरपीएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र बघेल ने एके-47 से खुद पर तीन गोलियां चला कर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त पुष्पेंद्र ड्यूटी की तैयारी में था। इसी दौरान पुष्पेंद्र ने गले पर बंदूक रख तीन राउंड फायर कर दिया, गोली सिर के आरपार हो गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। फायरिंग इतनी जबरजस्त थी कि सीलिंग पर भी गोलियों के निशान बन गए।
इधर, घटना की सूचना सकरी पुलिस को भी मिली जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले में जांच शुरु कर दी है। परिजन को भी घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक प्लाटून कमांडर मनेंद्रगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वह मध्यप्रदेश के कटनी का मूल निवासी है। उसके साथियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह अवसाद की स्थिति में था।