अजमेर/धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कुरुद थाना क्षेत्र के जोरातराई डाभा गांव में जिला पंचायत सदस्य और उनके कुछ साथियों पर रेत खदान में जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू ने आज बताया कि 18-19 जून की रात रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव एवं उनके साथियों पर रेत खदान संचालक नागेंद्र उर्फ नागू चन्द्राकर और उसके सहयोगियों ने मारपीट की थी। इस मामले में दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस ने नौ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागू चन्द्राकर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को और उसके वाहन चालक तुलसीराम यादव को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है।