कवर्धा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने दूसरे चरण के आज हो रहे मतदान को भाजपा के लिए काफी साकारात्मक बताते हुए दावा किया कि राज्य में चौथी बार भाजपा सरकार बनाएगी।
डा.सिंह ने आज यहां अपने गृह नगर में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य भर से जो खबरें मिली है उसमें इस चरण की 72 में 50 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। भाजपा को पहले चरण की 18 में से 14 सीटें मिलना लगभग तय है। उन्होंने राज्य में जनता कांग्रेस बसपा की तीसरी ताकत को काफी अहम बताया।
उन्होने कहा कि तीसरी ताकत की मजबूत उपस्थिति 25 से 30 सीटों पर दिख रही है। यहां पर वोटों के बंटवारे का भी सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने आज चुनाव को दौरान बडे पैमाने पर ईवीएम के खराब होने पर कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह और कुछ नहीं है केवल 11 दिसम्बर को मिलने वाली हार के लिए बहाना अभी से तैयार रखने का है।
डा.सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग जब कर्नाटक में पंजाब में चुनाव जीतते है ईवीएम में सब कुछ ठीक है, और जब हारते हैं तो ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं। यह इनकी आदत में शामिल हो चुका है।