Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजित जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित - Sabguru News
होम Breaking छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजित जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजित जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

0
छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजित जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर तीन दिन को राजकीय शोक की घोषणा की है। वे 74 वर्ष के थे। जोगी के पुत्र अमित जोगी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी और बताया कि उनका अन्तिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में शनिवार को होगा।

जोगी को गत 9 मई को इमली खाते समय उसका बीज सांस की नली में फंसने के कारण हुए हृदयाघात के बाद राजधानी के नारायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तभी से वह कोमा में थे। उनके निष्क्रिय मस्तिष्क को सक्रिय करने का तभी से चिकित्सकों द्वारा लगातार प्रयास जारी था, लेकिन 27 मई को की रात में उन्हें फिर दिल का दौरा पड़ा। डाक्टरों ने अथक प्रयास कर और उन्हें कार्डियो पल्मोनरी रेससीटेशन (सीपीआऱ) दिया जिससे उनकी हृदयगति वापस आई। लेकिन उसके बाद उनकी हालत काफी नाजुक हो गई।

लगभग 48 घंटे के भीतर जोगी को आज फिर हृदयाघात हुआ। जोगी को बचाने की चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की,लेकिन वह विफल रहे और कई बार मौत को मार दे चुके जोगी का निधन हो गया। जोगी मरवाही सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी डा.रेणु जोगी एवं पुत्र अमित जोगी एवं पुत्र वधू ऐश्वर्या जोगी है। उनकी पत्नी डा.जोगी भी कोटा सीट से विधायक है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिवंगत जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को उनके गृह नगर गौरेला में होगा। आज से तीन दिन के राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।

बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि जोगी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने प्रदेश के विकास में जोगी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के तीव्र विकास की रूपरेखा तैयार की और एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक के रूप में राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद जोगी के नेतृत्व में बनी सरकार में उन्हें भी केबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि जोगी ने छत्तीसगढ़ राज्य में गांव, गरीब और किसानों के कल्याण के लिए काम करने की दिशा निर्धारित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

जाेगी के निधन पर मध्यप्रदेश में शोक की लहर

भोपाल। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी है। राज्यपाल लालजी टंडन तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

टंडन और चौहान ने अपने शोक संदेश में जोगी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों ने शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, भूपेंद्र गुप्ता और प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जोगी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गोपाल भार्गव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं ने भी जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। भार्गव ने कहा कि जोगी का छत्तीसगढ़ के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उनके निधन से बड़ी राजनैतिक क्षति हुई है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अनेक टीवी डिबेट पर वे उनके संपर्क में आए और जोगी अत्यंत सौम्यता से विषय पर गहराई से बात रखते थे।