गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार के नए राशन कार्ड बनाने की घोषणा के बीच गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के दीवानमुडा गांव के एक महिला द्वारा अपनी सौतन का नाम जोड़े जाने के आवेदन के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से नाम जोड़े जाने संबंधी गाइडलाइन मांगी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मालती सिन्हा ने राशन कार्ड में अपनी सौतन हिरदी सिन्हा के नाम जोड़ने का आवेदन देकर प्रशासन को हैरत में डाल दिया है, जानकर आश्चर्य होगा कि इस महिला मुखिया ने ही आवेदन दिया है कि इनका नाम भी जोड़ा जाए, इसको लेकर प्रशासन का दो टूक कहना है कि राशन कार्ड में मुखिया के सौतन के लिए डाटा एंट्री में कोई ऑप्शन नहीं है, ब्लॉक के खाद्य प्रशासन ने जिला प्रशासन से गाइडलाइन मांगी है कि इस आवेदन पर क्या किया जाए। दरअसल आवेदिका मुखिया ने ही आवेदन किया है।
इस संबंध में फूड इस्पेक्टर जितेंद्र दिनकर ने बताया कि इस तरह के नाम जोड़ने का ऑप्शन सॉफ्टवेयर में नहीं है, इसके लिए जिला प्रशासन के अफसरों से गाइडलाइन मांगी गई है। राशन कार्ड में नाम जोड़े जाएंगे कि नहीं इसका फैसला होने का इंतजार किया जा रहा है।