रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की वसूली करने वाले एक दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी तपन मजूमदार और उसकी पत्नी रूपा मजूमदार निवासी स्मृति नगर भिलाई पिछले दो महीने से प्रार्थी परिमल कुमार को अश्लील वीडियो के नाम पर डेढ़ लाख रूपए वसूल चुके थे।
आरोपियों ने प्रार्थी को नशे की दवा खिलाकर बेहोशी हालत में उसका वीडियो बनाया था और इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते थे। आरोपियों के बार-बार धमका कर पैसे वसूली से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत थाने में की। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धारा 384, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।