Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छत्तीसगढ़ : मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने की सुसाइड - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने की सुसाइड

छत्तीसगढ़ : मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने की सुसाइड

0
छत्तीसगढ़ : मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने की सुसाइड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने अपने सरकारी आवास पर बीती रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार आज सुबह जब देर तक जिला एवं सत्र न्यायधीश के बंगले का दरवाजा नहीं खुला तो सीजीएम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस दल ने बंगले के दरवाजा को खोलने की।

इस दौरान पुलिस ने आवास की खिड़की खोला तो मार्टिन पंखे से लटकी पाई गई। मार्टिन इस बंगले में अकेले रहती थी उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी। पुलिस को न्यायधीश के आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

ज्ञातव्य हैं कि जिला न्यायधीश ने जिस बंगले में आत्महत्या की है उसमें इससे पूर्व भी मुंगेली की अतिरिक्त जिला न्यायधीश अमृता संजय लाल ने भी जहर खाकर खुदकुशी की थी। लाल की आत्महत्या के बाद काफी दिनों तक इस बंगले में कोई रहने नहीं आया। बाद में कांता मार्टिन इसमें रहने आई थी।