रायपुर । लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि राजनांदगांव, महासमुंद तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में कल मतदान होगा। इस चरण में राजनांदगाँव में 14, महासमुंद में 13 तथा कांकेर में 09 उम्मीदवार चुनाव मैदान है। उन्होने बताया कि इस चरण में 49 लाख 07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 24 लाख 69 हज़ार 110 महिलाएं, 24 लाख 38 हज़ार 320 पुरुष तथा 59 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।तीन लोकसभा क्षेत्रों में छह हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होने बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि नक्सल प्रभावित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला-मानपुर तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।उन्होने महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कुछ मतदान केन्द्रों पर भी सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
इन सभी तीनों सीटो पर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच सीधा एवं कड़ा मुकाबला है।अभी तीनों सीटे भाजपा के कब्जे में है।राजनांदगांव एवं महासमुंद सीट पर भाजपा का लगातार दो बार तथा कांकेर सीट पर भाजपा का लगातार छह बार से कब्जा रहा है।एंटी इनकंबेसी के भय से भाजपा ने तीनों सीटो पर उम्मीदवार बदल कर उतारा है,पर उन्हे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है।विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत मिलने एवं सरकार बनने से कांग्रेस के हौसले बुलन्द है।