रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को सरकारी खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का अध्ययन करने एक उच्च स्तरीय दल थाईलैण्ड जायेगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी मंं आयोजित किसान फसल ऋण मुक्ति कार्यक्रम में यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि राज्य सरकार ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था लागू करना चाहती है जिसमें आपरेशन से लेकर ओपीडी तक के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए।
उन्होने कहा कि थाईलैण्ड सरकार ने अपने सभी निवासियों के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू कर रखी है।अध्ययन टीम की रिपोर्ट के बाद इसे राज्य में लागू किया जायेगा। राज्य सरकार पहले ही केन्द्र की आयुष्मान योजना को बेहतर नही मानते हुए इसे राज्य में आने वाले समय में बन्द करने की घोषणा कर चुकी है।