अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज छोटा भीम कार्टून को रवाना किया गया।
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अभियान केे तहत छोटा भीम कार्टून को रवाना किया जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। खासकर बच्चे इस छोटे भीम के प्रति आकर्षित होकर उसे छूते नजर आए।
राजपुरोहित नेे कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वयं को सुरक्षित रखना ही सबसे बड़ा उपाय है और इसीलिए आज इस छोटे भीम (कार्टून) को शहर में घुमाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कार्टून के साथ बैट्री रिक्शे वाला रथ तथा सैनेटाइज करने वाली गाड़ियों को भी रवाना किया।
उधर छोटे भीम कार्टून पर सवालिया निशान भी लगने लगे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि भीम से हाथ मिलाने और उसे छूने का सिलसिला बच्चों के साथ बड़े लोग भी कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना है।