Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chhotee kaar aur too vheelar ke lie ghatega Insurance premium
होम Business Auto Mobile छोटी कार और टू व्हीलर के लिए घटेगा इंश्योरेंस प्रीमियम

छोटी कार और टू व्हीलर के लिए घटेगा इंश्योरेंस प्रीमियम

0
छोटी कार और टू व्हीलर के लिए घटेगा इंश्योरेंस प्रीमियम
Small car and two wheeler
Small car and two wheeler
Small car and two wheeler

SABGURU NEWS | नई दिल्ली बीमानियामक इरडा ने छोटी कारों तथा कुछ दोपहिया वाहनों के बीमा के लिए प्रीमियम में कमी का प्रस्ताव किया।

वहीं दूसरी तरफ माल ढुलाई की श्रेणी में आने वाले कई वाहनों के लिए प्रीमियम बढ़ाने की योजना है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ‘थर्ड पार्टी’ वाहन बीमा के प्रीमियम को लेकर मसौदा जारी किया है। नियामक ने 22 मार्च तक संबंधित पक्षों से टिप्पणी मांगी है।

मसौदे में ई- रिक्शा के लिये प्रीमियम मौजूदा 1,440 रुपए से बढ़ाकर 1,685 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है। नियामक ने 1000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों के मामले में ‘थर्ड पार्टी’ बीमा प्रीमियम घटाकर 2,055 रुपए करने का प्रस्ताव किया है।

इस लड़की और लड़के को लोगो ने दोड़ा दोड़ा कर मारा || देखिये ये वीडियो

मसौदा में 1,000 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के मामले में प्रीमियम में किसी प्रकार के बदलाव का प्रस्ताव नहीं किया गया है। इसके अलावा 75 सीसी से कम क्षमता के दो पहिया वाहनों के मामले में बीमा प्रीमियम 569 रुपए से कम कर 427 रुपए करने का प्रस्ताव है। 75 से 150 सीसी क्षमता की माटरसाइकिल के मामले में कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।

वहीं इरडा ने 150 से लेकर 350 और उससे अधिक क्षमता की मोटरसाइकिल के मामले में बीमा प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। माल ढुलाई की श्रेणी में आने वाले कई वाहनों के लिए प्रीमियम बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया गया है।

HIMESH RESHMMIYA क्यों हुए उर्वशी रौतेला से नाराज || देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो