नई दिल्ली। कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर तीव्र हमला बोला और आरोप लगाया कि इस करार में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है, इसलिए पूरे मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन बहुत जरूरी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर सरकार को यह लगता है कि राफेल सौदे के विवाद को चुपचाप दफना दिया जाएगा, तो यह उसकी भूल है। इस सौदे में वायुसेना की आवश्यकता को ध्यान में नहीं रखा गया है और इस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने राफेल सौदे को लेकर मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सौदे को लेकर कुछ नई परतें खुली हैं। सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद भी कांग्रेस ने इस मामले की पूरी जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग की थी और अब इसे फिर दोहरा रही है। उन्होेंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि राफेल विमान सौदे की जांच जेपीसी द्वारा कराने लायक है। कांग्रेस इस मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग दोहराती है।