नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिए बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।
यह मामला 2007 का है जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे और आईएनएक्स मीडिया को विदेशाें से 305 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी देने में चिदंबरम पर अनियमितायें बरतने का आरोप है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने मई 2007 में इसमें प्राथमिकी दर्ज की थी।
सीबीआई ने एक हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद चिदंबरम को 21 अगस्त को जोर बाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को वैध बनाने के अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और इस मामले में उनकी भूमिका के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की थी
सीबीआई मामले में उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को जमानत दे दी थी और सीबीआई के इस तर्क को खारिज कर दिया था वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।