चेन्नई। इंडिगो एयरलाइंस के चेन्नई से कोयम्टूर जाने वाले एक विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम मंगलवार को कोयम्बटूर की यात्रा स्थगित करके दिल्ली लौट आये।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजकर 15 मिनट पर विमान ने कोम्यटूर के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान स्थगित करनी पड़ी। गड़बड़ी का पता चलने पर पूर्व वित्त मंत्री ने कोम्यटूर की यात्रा रद्द कर दी और सुबह 10 बजे एयर इंडिया के विमान से दिल्ली रवाना हो गये।
इंडिगो एयरलाइंस के विमान की तकनीकी खराबी हालांकि दूर कर ली गई और सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर वह कोम्यटूर रवाना हो गया।
इस बीच मुंबई और ओमान के मस्कट से आने वाले एयर इंडिया के दो विमानों का रास्ता बदल कर अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर कर दिया गया। खराब मौसम के कारण विमान हैदराबाद हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकते थे। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि मौसम सुधरने पर विमान हैदराबाद हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।