नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम गुरुवार से राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। चिदम्बरम के पुत्र एवं कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदम्बरम ने बुधवार को यहां संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि अपने पिता को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर वह बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा “मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मेरे पिता 106 दिन तक जेल में रहने के बाद बाहर आ रहे हैं। वह संसद सदस्य हैं और गुरुवार से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।”
गौरतलब है कि चिदम्बरम को उच्चतम न्यायालय ने आज आईएनएक्स मीडिया मामले में 106 दिन बाद जमानत दी है। न्यायालय ने धनशोधन से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामले में उन्हें कुछ शर्तों के साथा जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।