झुंझुनूं । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले के चिड़ावा ब्लाक के चिकित्सा अधिकारी डॉ़ परमेश्वरलाल सैनी को चार हजार की रिश्वत लिये हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक हवासिंह ने बताया की नर्स इंदु जाट से उसके स्थानान्तरण को लेकर पांच हजार की रिश्वत मांगी गई थी। जिसमे से एक हजार रुपये डॉ़ परमेश्वरलाल सैनी ने पहले ही ले लिये थे। इस संबंध में प्रार्थी के ससुर धर्मवीर सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दी और इसके सत्यापन के बाद एक ट्रैप आयोजित कर चिड़ावा के अस्पताल परिसर से ही डॉ़ सैनी को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
नर्स इंदु धत्तरवाला गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थी और ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा़ॅ सैनी ने उसका दूसरी जगह पद स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन नर्स इंदु वापस यहीं तैनाती चाहती थी और इसी को लेकर ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ने 5 हजार की मांग की थी।