जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां प्रदेश के विभिन्न भागों से आये लोगों से मुलाकात की।
गहलोत ने सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पिंकसिटी रिक्शा चालक संस्था की ओर से बाल शिक्षा आश्रम, पालड़ी मीणा में अध्ययनरत 40 बच्चों को संस्था की ओर से स्कूली ड्रेस, जूते और बैग भेंट किए। मुख्यमंत्री ने रिक्शा चालकों तथा जरूरतमंद परिवारों के इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों में शामिल लोगों ने गहलोत को अपनी समस्याएं बताई। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।