अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 नवंबर को अजमेर में आयोजित हो रहे बाल संगम में शिरकत करेंगे।
राज्य बाल अधिकार आयोग की आयुक्त वीना प्रधान ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया विभाग द्वारा 14 से 20 नवंबर तक बाल सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम 18 नवंबर को अजमेर में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अन्य मंत्री शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 500 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि इस बाल मेले में बच्चों को स्कूटी एवं साइकिल भी वितरित की जाएंगी, साथ ही भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बाल संगम के रूप में आयोजित होगा ताकि मेले में बच्चे भी आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनके विकास के लिए रास्ते खोलना है।