जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज सवाई मानसिंह अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर के बीच निर्मित भूमिगत मार्ग (अंडरपास) , रजिस्ट्रेशन हॉल एवं सीसीटीवी नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया तथा ट्रोमा गहन चिकित्सा इकाई का शिलान्यास किया।
राजे ने इस अवसर पर कहा कि करीब 15 करोड़ रुपए की लागत के भूमिगत पैदल मार्ग का निर्माण तय समय से पहले ही पूरा हो जाना खुशी की बात है। इसके शुरू होने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के मुख्य भवन से ट्रोमा सेन्टर जाने के लिये सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी और अब उन्हें परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसकी टोंक रोड़ पर लम्बाई 34 मीटर एवं चौड़ाई 22.20 मीटर है तथा इसमें मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए दुकानें भी बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर से इसमें जाने के लिये रेम्प के अतिरिक्त सीढ़ियां और लिफ्ट की भी सुविधा है।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।