उदयपुर । राजस्थान की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को लगातार मिल रही सफलता और भूजल स्तर पर हो रही बढ़ोतरी को देखते हुये केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिये विचार कर रही है।
राजस्थान नदी जल बेसिन प्राधिकरण के अघ्यक्ष श्रीराम वेदेरे ने आज यहां इस योजना के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर गत तीन साल से चलायी जा रही इस योजना से राजस्थान के सुदूर क्षेत्रों में पानी की समस्या का निदान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने हाल में मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिये चल रही योजना भावन्तर को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है।