Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chief minister vasundhara raje addressing rally in ajmer - किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली : मुख्यमंत्री राजे - Sabguru News
होम Breaking किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली : मुख्यमंत्री राजे

किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली : मुख्यमंत्री राजे

0
किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली : मुख्यमंत्री राजे

अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली दी जाएगी और इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राजे ने गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 50 महीनों का कार्यकाल देश के इतिहास में स्वर्णिम काल के रूप में दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।

राजे ने कहा कि हमने कोशिश की है कि हमारा किसान समृद्धशाली बने। इसके लिए हमने लघु और सीमांत किसानों के 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ किए हैं और बड़े किसानों को भी अनुपातिक तौर पर ऋण माफी का लाभ दिया है। हम चाहते हैं कि किसानों को मुफ्त बिजली मिले ताकि उनकी आय में और इजाफा हो सके।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से मैं ये घोषणा करती हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके आदेश हमने कल ही निकाल दिए। यह किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने प्रधानमंत्री काे इस बात के लिए धन्यवाद दिया की उन्होंने आम लोगों की पीड़ा समझते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में 37 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं।

राजे ने कहा कि हमने पेयजल संकट को दूर करने के प्रयास किया हैं और बीसलपुर बांध हमेशा भरा रहे, इसके लिए चम्बल और ब्राह्मणी नदी का पानी लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं पर होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम के लिए 12 वर्ष से कम की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया है।