Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chief minister Vasundhara Raje on friday took stock of preparations for the PM Modi's Ajmer visit-सीएम राजे ने लिया पीएम मोदी की अजमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सीएम राजे ने लिया पीएम मोदी की अजमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा

सीएम राजे ने लिया पीएम मोदी की अजमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा

0
सीएम राजे ने लिया पीएम मोदी की अजमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा
chief minister Vasundhara Raje on friday took stock of preparations for the PM Modi's Ajmer visit
chief minister Vasundhara Raje on friday took stock of preparations for the PM Modi’s Ajmer visit

अजमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को अजमेर पहुंचकर 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

राजे जयपुर रोड स्थित प्रस्तावित सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली पहुंची और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।

राजे ने पुष्कर में 24 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन ब्रह्मा मन्दिर एन्ट्री प्लाजा के कार्य का भी हैलिकॉप्टर से निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में जिला कलक्टर आरती डोगरा को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे करवाए जाएं।

chief minister Vasundhara Raje on friday took stock of preparations for the PM Modi’s Ajmer visit

इस अवसर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत, शत्रुघ्न गौतम, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, विधायक भागीरथ चौधरी, भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया तथा महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, प्रो. बीपीसारस्वत, अरविंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

chief minister Vasundhara Raje on friday took stock of preparations for the PM Modi’s Ajmer visit

पीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कलक्टर ने ली बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अजमेर की यात्रा प्रस्तावित है। इस यात्रा के दौरान समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखी जाएगी। इसके लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली जनसभा से संबंधित मार्गों का दुरूस्तीकरण किया जाना चाहिए। साथ ही पेयजल की सुचारू व्यवस्था एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।

इस अवसर पर दरगाह नाजिम आईबी पीरजादा, नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर एमएल नेहरा, अबु सूफियान चौहान तथा अशोक कुमार योगी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।