Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री का दामाद भी शामिल : सीबीआई - Sabguru News
होम India बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री का दामाद भी शामिल : सीबीआई

बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री का दामाद भी शामिल : सीबीआई

0
बैंक घोटाले में मुख्यमंत्री का दामाद भी शामिल : सीबीआई
Chief Minister's son-in-law involved in bank scam: CBI
Chief Minister's son-in-law involved in bank scam: CBI
Chief Minister’s son-in-law involved in bank scam: CBI

सबगुरू न्यूज़, नई दिल्ली: पीएनबी घोटाला क्या हुआ, जैसे भारत में बैंक घोटालों की बाढ़ आ गई, या फिर हो सकता है की घोटाले तो पहले से ही पता थे, पर आज उजागर किए जा रहे हैं। रोटोमैक कंपनी के विक्रम कोठरी के बाद सीबीआई ने देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक हापुड़ की सिम्भाऔली शुगर्स लिमिटेड से जुड़ा एक घोटाला उजागर किया है, जिसमे मिल पर बैंक के पैसे हजम कर जाने का आरोप है।

सीबीआई ने हापुड़ की एक शुगर मिल और उसके अधिकारियों के खिलाफ करीब 110 (109।08cr) करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस कर्ज किया है। सीबीआई  ने बताया है कि, उपरोक्त चीनी मिल ने वर्ष 2012 में 5700 गन्ना किसानों को पैसे देने के नाम पर ओरिएंटल बैंक से 150 करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन इसे निजी कार्यों में खर्च किया गया। पैसा वापिस न चुकाने के कारण यह लोन 2015 में एनपीए में बदल गया। किन्तु इसके बाद भी बैंक ने मिल को 109 करोड़ का लोन सेंक्शन कर दिया, ये भी आगे जाकर एनपीए में बदल गया, मतलब बैंक का पूरा पैसा डूब गया।

सीबीआई ने जो FIR दर्ज की है उसमे गुरमीत सिंह मान- चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद गुरपाल सिंह- डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर,  जीएससी- सीईओ, संजय टपरिया- सीएफओ, गुरसिमरन कौर मान- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- कमर्शियल, 5 नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अन्य कुछ लोगों के भी नाम हैं। सीबीआई ने ये मुकदमा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत पर दर्ज किया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो