Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तीनों सेनाओं के प्रतीक चिन्हों वाली सेना की वर्दी पहनेंगे सीडीएस - Sabguru News
होम Delhi तीनों सेनाओं के प्रतीक चिन्हों वाली सेना की वर्दी पहनेंगे सीडीएस

तीनों सेनाओं के प्रतीक चिन्हों वाली सेना की वर्दी पहनेंगे सीडीएस

0
तीनों सेनाओं के प्रतीक चिन्हों वाली सेना की वर्दी पहनेंगे सीडीएस

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यभार बुधवार को संभालेंगे और उनका कार्यालय साउथ ब्लाक में होगा तथा वह सेना की ही वर्दी पहनेंगे जिसमें तीनों सेनाओं का समन्वय दिखाई देगा।

सेना ने स्पष्ट किया है कि जनरल रावत सेना प्रमुख के पद से मुक्त हुए हैं और सेना से सेवानिवृत नहीं हुए हैं। सीडीएस के तौर पर वह सेना में बनें रहेंगे। उनकी वर्दी पर लगे रैंक बैज, बटन, बेल्ट और टोपी पर तीनों सेनाओं के चिन्हों तथा प्रतीकों का समन्वय होगा। ये सीडीएस के पद की भूमिका के अनुरूप तीनों सेनाओं में एकीकरण और तालमेल के प्रतीक होंगे। उनकी कार पर लगने वाले ध्वज में भी तीनों सेनाओं के चिन्ह होंगे।

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सीडीएस पद की अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी हालाकि इसमें उसके कार्यकाल की अवधि निर्धारित नहीं की गई है।

जनरल रावत को सोमवार को सीडीएस के पद पर नियुक्त किया गया था। सेना प्रमुख के तौर पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह आज ही पदमुक्त हुए हैं। उनके स्थान पर जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नया सेना प्रमुख बनाया गया है।