Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chief Secretary Basant Pratap Singh administers oath of good governance day - मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने दिलाई सुशासन दिवस की शपथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने दिलाई सुशासन दिवस की शपथ

मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने दिलाई सुशासन दिवस की शपथ

0
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने दिलाई सुशासन दिवस की शपथ
Chief Secretary Basant Pratap Singh administers oath of good governance day
Chief Secretary Basant Pratap Singh administers oath of good governance day
Chief Secretary Basant Pratap Singh administers oath of good governance day

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने आज अधिकारियों – कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलायी।

मंत्रालय वल्लभ भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सिंह ने मंत्रालय सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडो को स्थापित करने संबंधी शपथ दिलायी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग प्रभांशु कमल, अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव वित्त अनुराग जैन प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव जनजातीय कल्याण एस.एन मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह मलय श्रीवास्तव उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।