अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद के ग्राम जाटिया में आज नाड़ी में नहाने गए बच्चों में से एक की पानी में डूबने से अकाल मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाटिया में नाड़ी पर नाथ समाज से जुड़े चार बच्चे पानी में नहाने चले गए। इसी दौरान दो बच्चे विक्रम और विजय गहरे पानी में डूब गए। दो अन्य साथियों के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद कुलदीप रावत ने छलांग लगाई और विजय नामक बालक को बाहर निकाल लिया।
दूसरे के लिए उसे सफलता नहीं मिली तभी भगवान सिंह नामक अन्य ने नाड़ी में उतरकर करीब एक घंटे तक मशक्कत के बाद बालक विक्रम (10) को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह मृत्यु का शिकार हो गया। सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद मृतक विक्रम के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ब्यावर : फैक्ट्री में आग लगने से लाखो रूपए का नुकसान
अजमेर जिले के ब्यावर में आज शाम एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर के प्रेमनगर की ऊन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग के साथ धुएं का गुबार ने अंधकार कर दिया जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आग की सूचना पर नगर परिषद ब्यावर की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग में लाखों का नुकसान होना सामने आया है।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सचिव नगर परिषद विकास कुमावत, तहसीलदार मोहन सिंह एवं क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय नागरिकों ने आवासीय क्षेत्रों में चल रही फैक्ट्रियों को स्थानांतरित करने की भी मांग की है।