अदन। यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में गुरुवार रात एक संगीत समरोह में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी तथा कुछ अन्य बच्चों समेत कई अन्य घायल हो गए।
सुरक्षा अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ईद-उल-फितर के अवसर पर अदन के पास मनसूरह में स्पोर्ट्स स्टेडियम के अंदर स्थानीय प्रशासन की ओर से एक संगीत समारोह आयोजित किया गया था।
उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियां ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे से समारोह में ग्रेनेड फेंका। जिसके फटने से एक बच्चे की मौत हो गयी और कई अन्य बच्चों समेत कई अन्य घायल हो गए जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। बच्चे और महिलाएं गाना गाने के लिए शामिल हुए थे। बाद में दर्शकाें को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के चारों और सुरक्षा बलाें और बख्तरबंद वाहनों को तैनात किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रेनेड विस्फोट के घटना के बाद दहशत को माहौल बन गया और समारोह रद्द होने के बाद समारोह देखने आये परिवारों के सदस्य समारोह स्थल से चले गये।
अभी तक किसी भी समूह ने ग्रेनेड बम फैंकने की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुरक्षा सूत्रों ने आतंकवादी संगठनों को दोषी ठहराया है। यमन सरकार की सहयोगी सऊदी-नेतृत्व वाली अरब सैन्य गठबंधन पिछले चार साल से अधिक समय से ईरान समर्थित शिया हाउती विद्रोहियों से जूझ रहा है।