सिरोही। जिला बाल कल्याण समिति ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में शिशु कोरोना वार्ड का अवलोकन किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समिति अध्यक्ष रतन बाफना ने बताया कि समिति समिति सदस्य शशिकला मरडिया, प्रकाश।माली, प्रतापसिंह नून, उमाराम रेबारी के साथ जिला चिकित्सालय में शिशु कोरोना वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उषा चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश मीणा, डॉ दिलराज मीणा, डॉ सुरेश बोराणा ने वहां की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।
कर्यवाहक पीएमओ डॉ निहालचंद मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में 5 माह का कोरोना पॉजिटिव शिशु भर्ती हुआ है। इसे शिशु वार्ड में उसकी माता के साथ शिफ्ट किया गया है। बच्चे के लिए वहां ऑक्सीजन कनसंट्रेटर भी रखवाया है। चिकित्सा स्टाफ को उसकी देखरेख के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज