सिवनी-मध्यप्रदेश के सिवनी जिले बरघाट परियोजना मंडल के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र पांडियाछपारा के ग्राम सरेखा खुर्द में एक बच्ची पर तेदुआ ने हमला कर दिया। हमले में घायल बालिका को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया, वहां से आज उसे नागपुर रैफर किया गया।
वनमंडलाधिकारी टी.एस.सुलिया ने बताया कि बरघाट परियोजना मंडल के अंतर्गत पांडियाछपारा परिक्षेत्र के ग्राम सरेखा खुर्द में कल शाम एक बच्ची को तेंदुआ ने घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी लाया गया, वहां से सिवनी जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उसे आज नागपुर रैफर कर दिया है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम उगली थाना क्षेत्र के सरेखा खुर्द गांव में पूनम (04) अपने घर के आंगन में बैठी थी। तभी तेदुंए ने उस पर झपट्टा मार दिया। परिजनों के अनुसार जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तेंदुआ लोगों की आहट सुनकर भाग गया था।