भोपाल । मध्यप्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से परीक्षा और नामांकन शुल्क माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा नहीं लिया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार समस्त मान्यता और सम्बद्धता प्राप्त सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के छात्रों से मण्डल द्वारा लिया जाने वाला सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क अौर नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इस मामले में सम्बन्धित शाला के प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि ऐसे छात्रों की सूची मण्डल और स्कूल शिक्षा विभाग को आवेदन करने की निर्धारित तिथि के समय उपलब्ध कराएं। इस राशि की प्रतिपूर्ति स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल को की जा सकेगी। साथ ही जिन छात्रों से पहले फीस ले ली गई, वह भी सम्बन्धित शाला द्वारा वापस की जाएगी।