ब्यूनस आयर्स। चिली ने कोरोना वायरस (काेविड-19) के मद्देनजर एक और महीने के लिए सीमाओं को बंद रखने का फैसला किया है।
स्वास्थ मंत्री एनरिक पेरिस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं अगले 30 दिन के लिए बंद रहेंगी। पेरिस का भाषण ट्विटर पर प्रसारित किया गया।
चिली अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इससे पहले पांच अप्रैल को सीमाओं को बंद रखने का फैसला लिया था। जिसे अगले 30 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
आपातस्थिति और ट्रकों की आवाजाही के लिए इसमें छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हीं ट्रक चालकों को सीमा में प्रवेश दिया जाएगा जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी।