Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन की परिवार नियोजन नीति में ढील, 3 संतानें पैदा करने को दी मंजूरी - Sabguru News
होम World Asia News चीन की परिवार नियोजन नीति में ढील, 3 संतानें पैदा करने को दी मंजूरी

चीन की परिवार नियोजन नीति में ढील, 3 संतानें पैदा करने को दी मंजूरी

0
चीन की परिवार नियोजन नीति में ढील, 3 संतानें पैदा करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। चीन ने सोमवार को परिवार नियोजन नीति में ढील देते हुए तीन संतान चाहने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पोलित ब्यूरो की एक बैठक में इस नीति को मंजूरी दी।

चीन ने 2016 में दशकों पुरानी एक संतान नीति को बदलते हुए दो संतानें पैदा करने की नीति को मंजूरी प्रदान की थी लेकिन यह नीति जन्म दर बढ़ना बरकरार रखने में विफल रही है।

सरकारी मीडिया के अनुसार सरकार की नई जनसंख्या नीति के तहत जन्म दर बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे जिससे देश की जनसंख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे देश में बुजुर्ग जनसंख्या को पेश आ रहीं दिक्क्तों से निपटने और मानव संसाधन के बेहतर उपयोग की देश की रणनीति को सफल बनाया जा सकेगा।

इस महीने की शुरुआत में जनगणना के जारी आंकड़ों के बाद जनसंख्या नीति में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही थी। जनगणना के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष देश में एक करोड़ 20 लाख बच्चे पैदा हुए, जो 2016 के एक करोड़ 80 लाख से काफी कम हैं। पिछले वर्ष जन्मेे शिशुओं की संख्या 1960 के बाद से सबसे कम है।