बीजिंग । चीन में जियांगसु प्रांत के यानचेंग शहर में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है और 28 लोग अब भी लापता हैं।
शहर के मेयर काओ लुबाओ ने संवाददाताओं को बताया कि रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 64 हो गयी है। उनमें से 26 की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 143 लोगों का इलाज अब भी जारी है।
गौरतलब है कि गुरुवार अपराह्न 2:48 बजे हुआ यह विस्फोट इतना ताकतवर था कि आसपास की इमारतें हिल उठीं और मकानों की खिड़कियाें के कांच टूट गये। विस्फोट के बाद हजारों लोगों को इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।