Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन सरकार के हैकर्स ने अमरीकी नौसेना का डाटा चुराया
होम World Europe/America चीन सरकार के हैकर्स ने अमरीकी नौसेना का डाटा चुराया

चीन सरकार के हैकर्स ने अमरीकी नौसेना का डाटा चुराया

0
चीन सरकार के हैकर्स ने अमरीकी नौसेना का डाटा चुराया
China hackers steal data from US Navy contractor
China hackers steal data from US Navy contractor
China hackers steal data from US Navy contractor

वाशिंगटन। चीन सरकार के हैकर्स ने अमरीकी नौसेना का संवेदनशील डाटा चोरी कर लिया है जिसमें युद्ध योजना के अलावा अमरीकी पनडुब्बी के इस्तेमाल में लाई जाने वाली सुपर सोनिक एंटी शिप मिसाइल भी की योजना भी शामिल हैं।

अमरीकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट में एक अमरीकी अधिकारी के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि अमरीका की सुरक्षा में यह सेंध जनवरी या फरवरी में लगाई गई। मामले की जांच की जा रही है।

इस चोरी को अंजाम देने के लिए हैकर्स ने अमरीकी नौसेना की रहोडे द्वीप के न्यूपोर्ट में स्थित इकाई नेवल अंडरसी वॉर फेयर सेंटर के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार को अपना निशाना बनाया। ठेकेदार के नाम को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है।