बीजिंग | चीन ने शुक्रवार को एकल वाहक रॉकेट के जरिए दो उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ा। इससे चीन अपने बेदोउ प्रणाली से 2018 अंत तक बेल्ट एंड रोड से लगे देशों को नौवहन व दिशा सूचक सेवाएं देने में समर्थ होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लांग मार्च-3बी वाहक रॉकेट को सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रहण प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया। बेदोउ उपग्रह का यह 2018 में पहला प्रक्षेपण है, जिसके कई प्रक्षेपण साल भर में होंगे। बेदोउ नौवहन उपग्रह प्रणाली में दोनों उपग्रहों को 26वें व 27वें उपग्रह के तौर पर कोड किया गया है।