Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
China made artificial sun for clean energy - Sabguru News
होम World Asia News चीन ने बना डाला अपना सूरज, असली वाले से 10 गुना ज्यादा ताकतवर

चीन ने बना डाला अपना सूरज, असली वाले से 10 गुना ज्यादा ताकतवर

0
चीन ने बना डाला अपना सूरज, असली वाले से 10 गुना ज्यादा ताकतवर
china made artificial sun for clean energy
china made artificial sun for clean energy
china made artificial sun for clean energy

बीजिंग। चीन टेक्नोलॉजी के मामले में बड़े-बड़े देशों को मात दे रहा है। अब चीन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। चीन ने अपना खुद का सूरज बना डाला। जी हाँ, चीन ने कृतिम सूरज निर्माण किया है।

खबरों के अनुसार, यह कृतिम सूरज असली सूरज की तरह ही प्रकाशमान होगा। यही नहीं यह असली सूरज से 10 गुना ज्यादा ताकतवर भी होगा। इसे न्यूक्लियर फ्यूजन द्वारा नियंत्रित किया जा सकेगा और चीनी वैज्ञानिक साल 2020 तक इसे पूरा कर लेंगे।

चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, चीन 2020 तक इसके संचालन शुरू होने की उम्मीद कर रहा है। चीन के इस कृत्रिम सूरज को HL-2M का नाम दिया गया है और इसका निर्माण चीन के नेशनल न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन ने साउथ वेस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स के साथ मिलकर किया है।

कृत्रिम सूरज लगभग 200 मिलियन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं बता दें कि असली सूर्य का तापमान 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इसके इतने गर्म होने की वजह परमाणु संलयन (फ्यूजन) है, क्योंकि रिएक्टर परमाणु संलयन प्रतिक्रियाओं को संचालित करता है।