ताइपे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ताइवान सीमा के पास युद्धाभ्यास करने के बहाने अपनी सेना तैनात कर रहा है और फिर सेना का इस्तेमाल ताइवान पर हमला करने के लिए कर सकता है।
स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से ताइवानी विधायिका में सोमवार को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार चीन सैन्य अभ्यास के बहाने चीन के पूर्वी और दक्षिणी तटों पर सेना की तैनाती कर सकता है। उन्होंने कहा कि चीन, ताइवान को घेरने के लिए पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में युद्धपोत भेजने की तैयारी कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना को अपने सैनिकों को उतारने और उनकी आपूर्ति करने में परेशानी होगी, क्योंकि इसकी परिवहन क्षमता अभी भी सीमित है। यह ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग के बयान के महीनों बाद यह सामने आया है कि चीन 2025 तक ताइवान पर आक्रमण करने में सक्षम होगा।
उल्लेखनीय है कि ताइवान वर्ष 1949 से स्वतंत्र रूप से शासन चला रहा है। जबकि चीन इसे अपने द्वीप के रूप में एक प्रांत समझता है। ताइपे ने हालांकि कहा कि ताइवान की संप्रभुता को अमरीका सहित कई देशों से मान्यता प्राप्त है।